बुलंदशहर में कोरोना के 122 नए मरीज

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में 122 नए कोरोना मरीज मिले जिसको मिला कर यहां अब तक 11017 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं

Update: 2021-04-29 01:12 GMT

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में 122 नए कोरोना मरीज मिले जिसको मिला कर यहां अब तक 11017 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

डिप्टी सीएमओ डा गौरव सक्सेना ने बुधवार को बताया कि स्वस्थ होने के बाद आज 179 लोगों की छुट्टी कर दी गई अब तक उपचार के बाद सही हुए मरीजों की संख्या जिले में 8288 हो चुकी है जिले में 2611 सक्रिय मरीज हैं जबकि 118 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है।

उन्होने बताया कि आज प्राप्त हुई रिपोर्ट के अनुसार बुलंदशहर तहसील क्षेत्र में 45 लोग कस्बा जहांगीराबाद में 22 अनूप शहर में 14 ऊर्जा में 7 सिकंदराबाद बीवी नगर में 55 लखावटी और स्याना में दो-दो शिकारपुर पहासू में एक-एक कोरोना संक्रमित को कोविड-19 हास्पिटल में भर्ती करवा दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News