कुवैत से 120 भारतीय नागरिक विमान से इंदौर पहुंचे

कुवैत में फंसे भारतीयों को लेकर कुवैत एयरवेज का एक विमान बुधवार रात को इंदौर के अंतर्राष्ट्रीय देवी अहिल्याबाई हवाईअड्डे पर उतरा;

Update: 2020-05-14 03:40 GMT

इंदौर। कुवैत में फंसे भारतीयों को लेकर कुवैत एयरवेज का एक विमान बुधवार रात को इंदौर के अंतर्राष्ट्रीय देवी अहिल्याबाई हवाईअड्डे पर उतरा। यह विमान 120 यात्रियों को लेकर पहुंचा है। यात्रियों को बसों से भोपाल के लिए रवाना कर दिया गया है। इंदौर के पुलिस उप महानिरीक्षक हरिनारायण चारी मिश्रा ने आईएएनएस को बताया है कि एक विमान इंदौर आया है, और इसके यात्रियों को भोपाल ले जाया गया है। भोपाल में उन्हें आइसोलेशन में रखा जाएगा।

हवाईअड्डे के सूत्रों के अनुसार, विमान से उतरे यात्रियों का चिकित्सा परीक्षण किया गया और फिर उन्हें चार्टर बसों से भोपाल के लिए रवाना कर दिया गया है।

भोपाल हवाईअड्डे के निदेशक अनिल विक्रम ने मीडिया को बताया कि इंदौर विमानतल के अंतर्राष्ट्रीय होने के कारण विमान को इंदौर में उताराने का निर्णय लिया गया।

सूत्रों के अनुसार, कुवैत एयरवेज के विमान से इंदौर आए यात्रियों को बसों के जरिए भोपाल लाया जा रहा है और उन्हें 14 दिनों तक आइसोलेशन में रखने के बाद घरों को रवाना किया जाएगा।

ज्ञात हो कि विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए सरकार ने वंदे भारत मिशन योजना शुरू की है, जो सात मई से जारी है।

Full View

Tags:    

Similar News