12 हजार का इनामी राहुल ठसराना एसटीएफ के हत्थे चढ़ा

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 12 हजार रुपये के वांछित इनामी राहुल ठसराना को आगरा से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है;

Update: 2017-08-27 23:10 GMT

आगरा। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 12 हजार रुपये के वांछित इनामी राहुल ठसराना को आगरा से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए इनामी के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर, हापु़ड़, आगरा और फरीदाबाद में कई मामले दर्ज हैं। (22:49) 

एसटीएफ फील्ड इकाई आगरा के पुलिस उपाधीक्षक श्याम कान्त ने बताया कि टीम को विश्वसनीय स्रोत के जरिए पता चला कि गौतमबुद्धनगर पुलिस से हुई मुठभेड़ के दौरान फरार वांछित तथा 12 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित कुख्यात राहुल ठसराना आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के अलबतिया में आया है। जिस पर टीम ने शनिवार शाम को राहुल ठसराना को मारुति स्टेट चौराहे के पास, हिन्दुस्तान डेयरी के सामने से गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से एक तमंचा 315 बोर और 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामदगी हुई। 

डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त राहुल ठसराना एक शातिर अपराधी है, जिसके विरूद्ध जनपद-गौतमबुद्धनगर के अतिरिक्त अन्य जनपदों में भी कई मामले दर्ज हैं। बदमाश गौतमबुद्धनगर के थाना-बिसरख इलाके में हुई पुलिस मुठभेड़ मामले में धारा-307/34 भादवि में वांछित चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस महानिरीक्षक, मेरठ परिक्षेत्र, मेरठ द्वारा 12 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। 

Tags:    

Similar News