अफगानिस्तान में हवाई हमले में 12 सुरक्षा कर्मियों की मौत

अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में एक अफगानी हेलीकॉप्टर ने गलती से अपने ही ठिकानों को निशाना बना दिया, जिसमें 12 सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई;

Update: 2017-10-02 12:58 GMT

काबुल। अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में एक अफगानी हेलीकॉप्टर ने गलती से अपने ही ठिकानों को निशाना बना दिया, जिसमें 12 सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई। 

एक रक्षा अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।  समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हवाई हमला गेरेश्क जिले के ओट्रांग गांव में स्थित अफगानी ठिकानों पर हुआ, जहां अफगान सैनिक तालिबान के खिलाफ अभियान चला रहे थे। 

इस घटना की अधिक जानकारी का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। 
 

Tags:    

Similar News