शहीद जवानों के परिजनों को 12-12 लाख रुपये, 1 सदस्य को सरकारी नौकरी देंगे
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हमले में शहीद हुए पंजाब के 4 जवानों के परिवारों को बारह-बारह लाख रुपये की आर्थिक सहायता व किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की;
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हमले में शहीद हुए पंजाब के चार जवानों के परिवारों को बारह-बारह लाख रुपये की आर्थिक सहायता व किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीदों की अंत्येष्टि शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ होगी।
कैप्टन ने कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा पंजाब शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा है और सरकार इन परिवारों की हर संभव सहायता करेगी।
केंद्रीय आरक्षी पुलिस बल (सीआरपीएफ) के पंजाब से शहीद जवानों में कुलविंदर सिंह रोपड़, सुखजिंदर सिंह तरण तारण, जयमल सिंह मोगा और मंजिंदर सिंह गुरदासपुर जिले से हैं।
मुख्यमंत्री ने हमले के अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग दोहराते हुए कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा।