ईरान में सड़क दुर्घटना में 12 लोगों की मौत, सात घायल
ईरान के दक्षिणी खोरासन प्रांत में मंगलवार को हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-29 03:30 GMT
तेहरान। ईरान के दक्षिणी खोरासन प्रांत में मंगलवार को हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए।
समाचार एजेंसी तस्नीम के मुताबिक यातायात पुलिस के प्रमुख ने बताया कि एक बस की ट्रक से जोरदार टक्कर होने से 12 लोगों की मौत हो गयी जबकि सात अन्य घायल हो गए। घायलों को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है।
दुर्घटनाग्रस्त हुई बस सरबिशेह शहर की ओर जा रही थी।