तेलंगाना में ट्रक-ऑटो की टक्कर, 12 लोगों की मौत
तेलंगाना के महबूबनगर जिले में रविवार को ट्रक और आटोरिक्शा में हुई भिड़ंत में 12 लोगों की मौत हो गई और छह घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-05 01:20 GMT
हैदराबाद। तेलंगाना के महबूबनगर जिले में रविवार को ट्रक और आटोरिक्शा में हुई भिड़ंत में 12 लोगों की मौत हो गई और छह घायल हो गए। दुर्घटना हैदराबाद से 100 किलोमीटर दूर महबूबनगर के कोथापल्ले गांव में उस समय हुई जब काम पर से लौट रहे मजदूरों की एक ऑटोरिक्शा को सामने से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी।
पुलिस ने बताया के इस दुर्घटना में 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।