बिहार में अलग-अलग हादसों में 12 की मौत, 4 घायल

बिहार में जहानाबाद ,गोपालगंज ,मुजफ्फरपुर ,वैशाली ,समस्तीपुर और पटना में अलग-अलग हादसों में 12 लोगो की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हो गये

Update: 2018-12-27 00:55 GMT

पटना। बिहार में जहानाबाद ,गोपालगंज ,मुजफ्फरपुर ,वैशाली ,समस्तीपुर और पटना में अलग-अलग हादसों में 12 लोगो की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हो गये।

जहानाबाद से प्राप्त समाचार के अनुसार जिले में नगर थाना क्षेत्र के मेन रोड पंचमहला स्थित एक जर्जर मकान के आज शाम गिर जाने से उसमें दबकर चार राहगीरों की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गये।वरुण स्वर्णकार ने अभी हाल ही में इस जर्जर मकान को खरीदा था और वहां मरम्मत का काम चल रहा था। इसी क्रम में मकान का अगला हिस्सा टूटकर गिर गया। इस दुर्घटना में चार राहगीरों की जहां मलबे में दबकर मौत हो गई वहीं चार अन्य लोग घायल हो गये।

सूत्रों ने बताया कि घायल वैद्यनाथ प्रसाद (40), यदुनंदन ठाकुर (85), राजेश ठाकुर (45) और शैलेंद्र ठाकुर (45) को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों वैद्यनाथ और यदुनंदन की गंभीर स्थिति को देखते हुये उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) रेफर कर दिया जबकि दो अन्य का इलाज वहीं चल रहा है।

मृतकों की पहचान जिले में टेहटा मखदूमपुर निवासी राम विनय प्रसाद (35), अरवल मोड़ की गायत्री देवी (45) एवं ट्विंकल कुमारी (16) और खालिसपुर काको के अरविंद कुमार (25) के रूप में की गई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।इस बीच जहानाबाद के जिला अधिकारी आलोक रंजन घोष ने बताया कि मृतकों को परिजनों चार-चार लाख रुपये अनुग्रह राशि दी जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News