यमन सेना के साथ संघर्ष में 12 हौसी विद्रोही ढेर

यमन के होदिदाह में सेना के साथ संघर्ष में हौसी समूह के कम से कम 12 सदस्य ढेर हो गए।;

Update: 2020-10-07 09:57 GMT

आदेन । यमन के होदिदाह में सेना के साथ संघर्ष में हौसी समूह के कम से कम 12 सदस्य ढेर हो गए। सेना के अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

सेना के सूत्रों ने बताया कि हौसी विद्रोहियों ने तुहयाता जिले में सेना के खिलाफ बड़े स्तर पर हमले की तैयारी की थी। सैनिकों ने हौसी विद्रोहियों का मुकाबला किया और उन्हें पराजित किया।

उन्होंने इस संर्घष में 12 हौसी विद्रोहियों के मारे जाने की और लोगों के घायल होने की पुष्टि की। सूत्र ने बताया कि हौसी से जुड़े दो वाहनों को संघर्ष के दौरान नष्ट कर दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News