सुरेन्द्रनगर में 12 जुआरी गिरफ्तार

 गुजरात में सुरेन्द्रनगर के पाटडी क्षेत्र में कल देर रात एलसीबी और पुलिस की टीम ने छापेमारी कर 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया है;

Update: 2017-04-28 16:34 GMT

अहमदाबाद।  गुजरात में सुरेन्द्रनगर के पाटडी क्षेत्र में कल देर रात एलसीबी और पुलिस की टीम ने छापेमारी कर 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर उपरियाडा गांव के निकट छापा मार कर एक खेत से से 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया।

सभी जुआरी बाहर से वहां जुआ खेलने आये थे। उनमें से एक भी जुआरी उपरियाडा गांव का नहीं था। उनके पास से 70 हजार रुपये, वाहन तथा अन्य सामान बरामद किये गये।खेत मालिक की तलाश की जा रही है। पुलिस मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
 

Tags:    

Similar News