बाराबंकी में 114 और कोरोना संक्रमित मिले, संख्या हुई 4704
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बुधवार को 114 और लोग कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 4704 हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2020-09-09 23:44 GMT
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बुधवार को 114 और लोग कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 4704 हो गई।
जिला अधिकारी डॉक्टर आदर्श सिंह ने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 114 और कोरोना संक्रमित मिले। उन्होंने बताया कि सभी संक्रमितों को एल-वन लेबल के अस्पताल भेज दिया गया है और साथी ही उन क्षेत्रों में सेनेटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है ।
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 52553 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें से 4704 लोग संक्रमित मिले हैं। उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान अभी तक 3496 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 1162 संक्रमितों का उपचार जारी है।