छत्तीसगढ़ में कोरोना के 113 नए मामले, 2 की मौत
छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस के कारण दो नई मौतें हुई हैं और 113 नए मामले सामने आए हैं
By : एजेंसी
Update: 2020-06-15 04:01 GMT
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस के कारण दो नई मौतें हुई हैं और 113 नए मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने रविवार को कहा कि इन दो मौतों के साथ राज्य में इस बीमारी से मौतों की कुल संख्या आठ हो गई है।
113 नए मामलों में 44 कोरबा से, 28 बलरामपुर, 14 जांजगीर चंपा, छह-छह दुर्ग, रायपुर और रायगढ़, तीन बालोदा बाजार और दो-दो गरियाबद, बिलासपुर और जशपुर जिलों से हैं।