गुजरात में कोरोना के 1108 नए मामले, 24 मौतें

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से और 24 लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा 2372 हो गया है;

Update: 2020-07-29 00:19 GMT

गांधीनगर। गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से और 24 लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा 2372 हो गया है तथा इसके 1108 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 57982 पर पहुंच गयी है।

बुरी तरह संक्रमण प्रभावित हीरा एवं कपड़ा उद्योग के विश्वविख्यात केंद्र सूरत ने आज नए मामलों के लिहाज़ से लगातार 25 वें दिन और कुल मिला कर 27 वीं बार कुल संख्या के अनुसार सर्वाधिक प्रभावित अहमदाबाद को पीछे छोड़ दिया। पिछले कई दिनों से इस दक्षिणी जिले में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

पिछले 24 घंटे में 1032 और लोगों के ठीक होने से अस्पतालों से अब तक छुट्टी पाने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 42412 हो चुका है।

आज 12 मौतें सूरत, चार अहमदाबाद, दो-दो भावनगर, राजकोट और जामनगर तथा एक-एक वडोदरा और गांधीनगर में हुई।

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार राज्य मे पिछले 24 घंटे में जिन लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है उनमें से 166 अहमदाबाद, 51 वडोदरा और 248 सूरत के हैं। अब सक्रिय मामले बढ़ कर 13198 हो गए हैं जिनमें से 87 लोग वेंटिलेटर यानी जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं।

अब तक कुल 690092 लोगों की जांच की गयी है जबकि 472126 लोग क्वारंटीन में हैं।

Full View

 

Tags:    

Similar News