झगराखंड में 11 लीटर महुआ शराब जब्त
कोयलांचल क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्यवाही करते हुए झगराखाण्ड पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की;
मनेंद्रगढ़। कोयलांचल क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्यवाही करते हुए झगराखाण्ड पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है। पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए आरोपियों के पास से कॉफी मात्रा में देशी व विदेशी शराब भी जब्त की है। झगराखाण्ड थाना पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि विभिन्न जगहों पर अवैध शराब का कारोबार संचालित किया जा रहा है।
जिस पर पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए, हसदो दफाई लेदरी से धरमचंद घसिया के पास से 4 लीटर महुआ शराब, गोलाई दफाई नार्थ झगराखाण्ड से रामखेलावन के कब्जे से 2 लीटर महुआ शराब, मुरूम दफाई खोंगापानी से मो. अलीम के कब्जे से 3 लीटर महुआ शराब, पोखरी दफाई खोंगापानी से राजेंद्र बसोरा उर्फ भगेलू के पास से 2 लीटर महुआ शराब और लेदरी सिद्धबाबा मंदिर के पास से जागेश्वर प्रसार उर्फ रिंकू के कब्जे से 12 बोतल इंम्पिरियल ब्लू अंग्रेजी शराब जिसकी कीमत 8100 रूपए है सहित एक प्लेटिना मोटरसायकिल जब्त की है।
पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। वहीं पुलिस अधीक्षक कोरिया विवेक शुक्ला ने कहा है कि अवैध कारोबार पर कार्यवाही इसी प्रकार चलती रहेगी।