मेक्सिको में अलग-अलग झड़पों में 11 लोगों की मौत
। मेक्सिको के ग्युरेरो प्रांत में अलग-अलग सशस्त्र झड़पों में तीन पुलिस अधिकारियों सहित 11 लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय मीडिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी;
मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के ग्युरेरो प्रांत में अलग-अलग सशस्त्र झड़पों में तीन पुलिस अधिकारियों सहित 11 लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय मीडिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
समाचार पत्र ‘एल सोल डी अकापुल्को’ की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को टेकोअनापा नगर पालिका में स्थानीय मिलिशिया समूह ‘यूनियन ऑफ पीपुल्स एंड ऑर्गेनाइजेशन ऑफ द स्टेट ऑफ ग्युरेरो’ (यूपीओईजी) के सदस्यों और सशस्त्र नागरिकों के बीच संघर्ष में सात लोग मारे गए।
समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार, हिंसा की दूसरी घटना एडुआर्डो नेरी नगर पालिका में हुयी जहां एक अपहृत पुलिस अधिकारी को बचाने के अभियान के दौरान पुलिस पर हमला किया गया।
रिपोर्ट के मुताबिक, ऑपरेशन के दौरान हमलावरों ने दो पुलिस अधिकारियों की हत्या कर दी और अपहृत पुलिस अधिकारी की इलाज के दौरान मौत हो गई।