बिहार में अलग-अलग हादसों में 11 की मौत ,16 घायल
बिहार में रोहतास ,जमुई , वैशाली ,पूर्वी चंपारण ,खगड़िया , मुंगेर,पटना और समस्तीपुर जिले में अलग-अलग हादसों में 11 लोगो की मौत हो गयी तथा 16 अन्य घायल हो गये;
पटना। बिहार में रोहतास ,जमुई , वैशाली ,पूर्वी चंपारण ,खगड़िया , मुंगेर,पटना और समस्तीपुर जिले में अलग-अलग हादसों में 11 लोगो की मौत हो गयी तथा 16 अन्य घायल हो गये।
सासराम से प्राप्त समाचार के अनुसार रोहतास जिले के दरिगांव थाना के लेरूआ गांव के निकट राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 02 पर आज सुबह एंबुलेंस और ट्रक के बीच हुयी टक्कर में तीन लोगो की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये।एंबुलेंस पर सवार लोग शव लेकर गुजरात के कच्छ जिले से झारखंड के धनबाद जा रहे थे तभी चालक के नियंत्रण खो देने से उनका वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। इस दुर्घटना में एंबुलेंस पर सवार तीन लोगो की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये।
मृतकों की पहचान निसार अंसारी ,सागर अंसारी और प्रभुनाथ ठाकुर के रूप में की गयी है। घायलों को इलाज के लिये बनारस भेजा गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
जमुई से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के नगर थाना क्षेत्र के खैरमा गांव के निकट जमुई-मलयपुर मुख्य मार्ग पर आज ट्रक और मोटरसाइकिल के बीच हुयी टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया। मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक जमुई रेलवे स्टेशन से बिहरा गांव स्थित अपने घर जा रहे थे तभी खैरमा गांव के निकट तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार शुभम कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि गौतम वाजपेयी और संजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन सहित फरार हो गया।घायलों को इलाज के लिये जमुई सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में गौतम ने दम तोड़ दिया। संजय को जमुई सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।