सीरिया में हिंसा से 11 नवजातों शिशुओं की मौत
सीरिया के उत्तरी और पूर्वी क्षेत्र में हिंसा, विस्थापन और अत्यंत कठिन परिस्थितियों के कारण पिछले दो दिनों में 11 नवजात शिशु समेत कुल 32 बच्चों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-01 13:22 GMT
न्यूयॉर्क। सीरिया के उत्तरी और पूर्वी क्षेत्र में हिंसा, विस्थापन और अत्यंत कठिन परिस्थितियों के कारण पिछले दो दिनों में 11 नवजात शिशु समेत कुल 32 बच्चों की मौत हो गई है।
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने जानकारी दी है कि पूर्वी सीरिया में हाजिन क्षेत्र के आसपास लगातार होने वाली हिंसा ने हजारों लोगों को उत्तर की ओर लगभग 300 किलोमीटर की कठिन यात्रा कर अल-होल पहुंचने के लिए मजबूर कर दिया है। हिंसा प्रभावित लोग यहां आंतरिक विस्थापित शिविर में शरण ले रहे हैं।
यूनिसेफ की कार्यकारी निदेशक हेनरिटा फोर ने कहा, “कठिन यात्रा, सर्द मौसम, स्क्रीनिंग केंद्रों पर प्रतीक्षा की लंबी अवधि के कारण इन बच्चों की मौत हो गयी। पिछले दो दिनों में 11 नवजात शिशुओं समेत 32 बच्चों की मौत हो गयी।”