दक्षिण फिलीपींस में बारूदी सुरंग विस्फोट, 11 सैनिक घायल

दक्षिण फिलीपींस में बुधवार को बारूदी सुरंग विस्फोट के कारण 11 सैनिक घायल हो गये;

Update: 2018-12-27 12:53 GMT

मनीला । दक्षिण फिलीपींस में बुधवार को बारूदी सुरंग विस्फोट के कारण 11 सैनिक घायल हो गये। यह जानकारी सेना के अधिकारियों ने गुरुवार को दी। 

सेना के पूर्वी मिंडनाओ कमान के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल एजरा बलाग्टे ने बताया कि दक्षिण फिलीपींस में मिंडनाओ के कमपोस्टेला वैली प्रांत के मोनकायो शहर के पास एक गांव में वामपंथी विद्रोहियों द्वारा लगाया गया बारूदी सुरंग फट गया, जिसके कारण 11 सैनिक घायल हो गये। उन्होंने बताया कि घायल हुए सैनिक सशस्त्र बल की 25वीं इन्फैंट्री बटालियन के जवान हैं। 

सेना के क्षेत्रीय प्रवक्ता ने कहा, “एक जबरदस्त विस्फोट के बाद बीस मिनट तक गोलीबारी हुई जिसके कारण 11 सैनिक घायल हो गये। इस घटना में विद्रोही भी हताहत हुए हैं, लेकिन हताहतों की संख्या निश्चित की पुष्टि नहीं की जा सकी है।”

 

Tags:    

Similar News