नक्सली मुठभेड़ में CRPF के 26 जवान शहीद, 8 लापता, 6 घायल, 4 की हालत गंभीर
छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 74वीं बटालियन के 26 जवान शहीद हो गए जबकि 8 लापता हैं। 6 जवान घायल हैं जिनमें 4 की हालत गंभीर है..;
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 74वीं बटालियन के 26 जवान शहीद हो गए जबकि 8 लापता हैं। 6 जवान घायल हैं जिनमें 4 की हालत गंभीर है। घायल जवानों को हेलीकॉप्टर के जरीये रायपुर के राम कृष्णा अस्पताल में लाया गया ।
यह घटना दोपहर 1:30 बजे की थी जब सीआरपीएफ की टीम सुकमा के चिंतागुफा में सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा में लगी हुई थी। चिंतागुफा थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ और जिला बल के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था।
दल जब बुरकापाल क्षेत्र में था, तब नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस दल रवाना किया गया और घायल जवानों को बाहर निकालने की कार्रवाई की गई ।
सुकमा जिले के एएसपी जितेंद्र शुक्ला ने कहा, "घटना सोमवार अपराह्न् 1.30 बजे उस समय घटी, जब सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन रोड ओपनिंग के लिए निकली थी। इसी दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया, जिसमें सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए, और 1 घायल जवान ने बाद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।"
उल्लेखनीय है कि इसी जगह वर्ष 2010 में हुए नक्सली हमले में 76 जवान शहीद हो गए थे। मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार, घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह अपना दिल्ली दौरा बीच में छोड़ कर रायपुर के लिए रवाना हो चुके हैं। मुख्यमंत्री नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेने नई दिल्ली में थे।
पुलिस ने कहा कि सड़क निर्माण की सुरक्षा में लगे ये जवान खाना खाने की तैयारी कर रहे थे। उसी दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी। अचानक हुए इस हमले के बाद जवानों ने भी जवाबी गोलीबारी की। काफी समय तक दोनों तरफ से गोलीबारी होती रही।
पुलिस के अनुसार, घायल जवानों को लाने के लिए सुकमा से सीआरपीएफ की एक बैकअप पार्टी मौके के लिए रवाना की गई है। घायलों को सुकमा लाकर हेलिकॉप्टर से जगदलपुर भेजा जाएगा। घायलों में इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह भी शामिल हैं। नक्सलियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान जारी है।