दिल्ली में 24 घंटे के भीतर सामने आए कोरोना के 107 नए मामले

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 100 से ज्यादा मामले सामने आए। पिछले लगभग 6 महीनों में दिल्ली में यह एक दिन में मिलने वाले मामलों की सबसे अधिक संख्या है;

Update: 2021-12-19 22:12 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 100 से ज्यादा मामले सामने आए। पिछले लगभग 6 महीनों में दिल्ली में यह एक दिन में मिलने वाले मामलों की सबसे अधिक संख्या है। इससे पहले 25 जून को राजधानी में कोरोना के 115 मामले सामने आए थे। कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते खतरे के बीच दिल्ली में कोरोना के मामलों में यह बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। वहीं अगर दिल्ली में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट से पीड़ित मरीजों की संख्या 22 हो गई है।

दिल्ली में मिले 107 कोरोना के मामलेों के अलावा एक व्यक्ति की मौत की भी खबर है। राजधानी में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 25,101 हो गया है। राजधानी में कोरोना वायरस का पॉजिटिविटी रेट 0.17% है, जिसमें कल के रेट 0.13% के मुकाबले मामूली वृद्धि दर्ज हुई है। बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 57 मामले दर्ज हुए थे। दिल्ली में वर्तमान में कोरोना के 540 एक्टिव मामले हैं, जिसमें से 255 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। दिल्ली में दिसंबर महीने में अब तक 3 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, जबकि पिछले महीने दिल्ली में 7 लोगों की मौत हुई थी।

अक्टूबर में 4 जबकि सितंबर में 5 लोगों की मौत हुई थी। दिल्ली हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को राजधानी में करोना का पॉजिटिविटी रेट 0.13 प्रतिशत था। वहीं, बुधवार को दिल्ली 0.10 पॉजिटिविटी रेट के साथ कोरोना के 57 मामले दर्ज हुए थे।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 61,905 टेस्ट किये गए हैं, जिसमें से 57,435 आरटीपीसीआर टेस्ट और 4,470 रेपिड एंटिजन टेस्ट शामिल हैं। वर्तमान में दिल्ली में 157 कंटेनमेंट जोन हैं।

Full View

Tags:    

Similar News