चंडीगढ़ निवासी 105 वर्षीय बुजुर्ग ने कोविड वैक्सीन लगवाई
यहां समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित टीकाकरण शिविर में 105 वर्षीय एक वरिष्ठ नागरिक को कोविड टीका लगाया गया। मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई;
By : एजेंसी
Update: 2021-03-24 08:36 GMT
चंडीगढ़। यहां समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित टीकाकरण शिविर में 105 वर्षीय एक वरिष्ठ नागरिक को कोविड टीका लगाया गया। मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
शिविर में 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को वैक्सीन लगाई गई।
बयान में कहा गया है कि टीकाकरण प्राप्त करने वाले सभी 30 लोगों ने अब तक कोई प्रतिकूल प्रभाव की शिकायत नहीं की है।