जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 1,013 नए मामले, कुल संख्या 44,570 तक पहुंची
जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 1,013 नए लोगों को पॉजिटिव पाया गया
By : एजेंसी
Update: 2020-09-08 06:33 GMT
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 1,013 नए लोगों को पॉजिटिव पाया गया, जिससे केंद्रशासित प्रदेश में मामलों की संख्या बढ़कर 44,570 हो गई है। इस दौरान यहां वायरस से मरने वालों की संख्या 17 हुई है, जिससे यहां मौतों की संख्या बढ़कर 801 हो गई है।
सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि नए मामलों में, 600 मामले जम्मू संभाग से और 413 मामले कश्मीर संभाग से हैं।
इस दौरान कोरोनावायरस से 433 मरीज स्वस्थ हुए, जिससे यहां ठीक होने वाली मरीजों की संख्या बढ़कर 32,760 हो गई है।
केंद्रशासित प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 11,009 है, जिनमें से 5,073 मामले जम्मू संभाग से और 5,936 मामले कश्मीर संभाग से हैं।