उत्तराखंड में कोरोना के 101 नये कोरोना मामले

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ का संक्रमण उत्तराखंड में तेजी से पांव पसारने लगा गया है;

Update: 2020-06-20 17:04 GMT

देहरादून। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ का संक्रमण उत्तराखंड में तेजी से पांव पसारने लगा गया है, पिछले 24 घण्टे में कोरोना संक्रमितों के 101 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 2,278 हो गई है।

कोविड-19 राज्य नियन्त्रण केंद्र द्वारा शनिवार अपराह्न तीन बजे जारी नियमित बुलेटिन में बताया कि 101 नये रोगियों में सर्वाधिक 33 देहरादून से हैं। जबकि अल्मोड़ा से छह, चमोली में सात, हरिद्वार में एक और पौड़ी से दो कोरोना पॉजिटिव मामले हैं। इसके साथ ही रुद्रप्रयाग जिले में चार, टिहरी में 24, उधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में 12-12 रोगी कोरोना संक्रमित मिले हैं।

अभी तक राज्य में कुल 2,278 व्यक्ति कोरना संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें से 1,433 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं। इस तरह वर्तमान में 803 मरीज कोरोना सक्रिय है। अभी तक कोरोना संक्रमण से 27 मरीजों की मौत हो चुकी है और 15 रोगी अन्य प्रदेशों को चले गए हैं।
 

Full View

Tags:    

Similar News