जम्मू-कश्मीर में 101 कोरोना मामले सामने आए, 119 लोग ठीक हुए

जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को कोरोना के 101 नए मामले सामने आए;

Update: 2021-08-27 09:56 GMT

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को कोरोना के 101 नए मामले सामने आए। यहां पिछले 24 घंटों के दौरान 119 लोग ठीक हुए, जबकि इस अवधि के दौरान संक्रमण के कारण किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। अधिकारियों ने कहा कि जम्मू संभाग से 33 रिकवरी और 17 मामले और कश्मीर संभाग से 86 रिकवरी तथा 84 मामले सामने आए।

यहां ब्लैक फंगस का कोई नया मामला सामने नहीं आया और अभी भी इसके कुल मामलों की संख्या 44 पर बनी हुई है।

यहां अभी तक 323,647 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 319,183 ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,404 ने दम तोड़ दिया है।

यहां फिलहाल सक्रिय मामले 1,060 हैं, जिनमें से 338 जम्मू संभाग से और 722 कश्मीर संभाग से हैं।
 

Full View

Tags:    

Similar News