पशुपालन विभाग ऊंट विकास के लिए 10,000 की आर्थिक सहायता देगा
राजस्थान में पशुपालन विभाग की ओर से एस्केड योजनान्तर्गत ऊंट को संरक्षण के लिए पशुपालकों को दस-दस हजार की सहायता दी जायेगी।
उदयपुर। राजस्थान में पशुपालन विभाग की ओर से एस्केड योजनान्तर्गत ऊंट को संरक्षण के लिए पशुपालकों को दस-दस हजार की सहायता दी जायेगी। विभाग के संयुक्त निदेशक ललित जोशी ने यहां बताया कि रेगिस्तान का जहाज ऊँट को राज्य पशु का दर्जा मिला हुआ है और इसके संवर्धन, संरक्षण को लेकर सरकार ने ऊंट के जन्म की जन्मदर को बढ़ाने के लिए 10 हजार रूपए की प्रेरणा अनुदान राशि पशुपालकाें को दी जा रही है। वहीं ऊंट का बीमा किए जाने का भी प्रावधान किया है।
इसी प्रकार बकरी पालन आदि विभिन्न योजनाएं पशुपालकों के लिए संचालित की गई है। उन्होंने बताया कि ऊंट के नर मादा बच्चें (टोडिया) की आर्थिक सहायता के अन्तर्गत 0 से 3 माह की आयु होने पर तीन हजार रूपए, नौ माह की आयु होने पर फिर तीन हजार रूपए एवं 18 माह की आयु होने पर चार हजार रूपए की आर्थिक सहायता दिए जाने का प्रावधान किया गया है।