कैमूर में 1000 कार्टन विदेशी शराब बरामद

बिहार में कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र के सरैला गांव स्थित कृषि फार्म से पुलिस ने 1000 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है।

Update: 2019-11-05 13:03 GMT

भभुआ । बिहार में कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र के सरैला गांव स्थित कृषि फार्म से पुलिस ने 1000 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद ने आज यहां बताया कि सूचना मिली थी कि सरैला गांव स्थित कृषि फार्म पर शराब की बड़ी खेप छुपाकर रखी गयी है। इसी आधार पर कल देर रात उक्त ठिकाने पर छापेमारी की गयी। छापेमारी की भनक मिलते ही शराब तस्कर फरार हो गये। उन्होंने बताया कि मौके से मुंबई निर्मित 1000 कार्टन में रखी गयी 48 हजार बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी। मामले की जांच की जा रही है।

वहीं जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के घटमापुर गांव निवासी और शराब कारोबारी लखन बिन्द के घर कल रात छापेमारी कर 180 बोतल देशी और 47 ट्रेटापैक विदेशी शराब बरामद की गयी। मौके से लखन बिंद के पुत्र सिंहासन बिंद को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News