महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 10 मुस्लिम उम्मीदवारों हासिल की जीत

महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में 10 मुसलमान उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।

Update: 2019-10-25 16:54 GMT

औरंगाबाद । महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में 10 मुसलमान उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।

गत विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम के दो उम्मीदवारों ने औरंगाबाद मध्य और भायखला मुंबई से चुनाव जीता था लेकिन इस चुनाव में एआईएमआईएम इन दोनों स्थानों से चुनाव हार गयी।
इस चुनाव में एमआईएमआईएम के डाक्टर फारूक शाह धुले शहर से और मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल कास्मीमालेगांव से चुनाव जीते हैं।

औरंगाबाद में सिल्लोद निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व कांग्रेस विधायक अब्दुल सत्तार शिवसेना के टिकट पर उसी निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अबू आसिम आज़मी ने शिवाजी नगर-मानखुर्द की अपनी सीट बरकरार रखी जबकि भिवंडी (पूर्व) निर्वाचन क्षेत्र में सपा के रईस कासम शेख निर्वाचित हुए। मुंबई में, कांग्रेस के तीन उम्मीदवारों में मुंबादेवी से श्री अमीन पटेल विजयी रहे हैं,
बांद्रा पूर्व से जीशान बाबा सिद्दीकी और मलाड़ पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से असलम शेख चुनाव जीते हैं।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रवक्ता नवाब मलिक ने चेंबूर निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की है। राकांपा के वरिष्ठ नेता हसन मुशर्रफ कोल्हापुर जिले में कागल निर्वाचन क्षेत्र से विजयी घोषित किये गये हैं।

Full View

Tags:    

Similar News