नौकरी लगाने के नाम पर 10 लाख की ठगी 

कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से ठगी के मामले में कोसीर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुर्म पंजीबद्ध कर लिया है;

Update: 2018-03-13 12:33 GMT

रायगढ़ । कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से ठगी के मामले में कोसीर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुर्म पंजीबद्ध कर लिया है। रींवापार थाना कोसीर निवासी राजेश बंजारे पिता शिव प्रसाद बंजारे उम्र 34 वर्ष का ग्राम बछौरडीह थाना सरसींवा जिला बलौदाबाजार में भी घर, जमीन हैं, जहां राजेश तथा परिवार के लोगों का आना जाना लगा रहता है।

ग्राम बछौरडीह के पास ग्राम  पिपरडुला में रहने वाला अनिल कुमार टाण्डेल पिता स्व. विजय लाल टाण्डेल वर्तमान पता सिंगरौली सेक्टर 4 क्वार्टर नं. एमक्यू-1016 थाना जयंत जिला सिंगरौली (म.प्र.) अपने आप को एनसीएल सिंगरौली में मैनेजर होना बताकर राजेश बंजारे और इसके बड़े भाई उत्तम कुमार बंजारे को एनसीएल  सिंगरौली में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 10,00000 (दस लाख रूपये) की मांग किया था ।
 

जिसके झांसे में आकर राजेश और उत्तम कुमार बंजारे ने माह दिसम्बर 2015 में 10 लाख रूपये की व्यवस्था कर अपने गांव रींवापार में अनिल को 10 लाख रूपये दिये है किन्तु अब तक न तो राजेश और उसके भाई की नौकरी लगी न पैसा वापस हुआ। राजेश ने बताया कि अनिल कुमार टाण्डेल के पास रूपये मांगने जाता है तो उसे गाली गलौच कर भगा देता है ।

राजेश बंजारे द्वारा इसकी शिकायत थाना कोसीर में किया है, जिस पर अनिल कुमार टाण्डेल के विरूद्ध  धारा 420 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया है।
 

Tags:    

Similar News