2 मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में 1 युवक की मौत
बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के चनपटिया थाना के खरवा टोला के निकट कल देर रात दो मोटरसाइकिल के बीच हुयी टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-10 12:26 GMT
बेतिया। बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के चनपटिया थाना के खरवा टोला के निकट कल देर रात दो मोटरसाइकिल के बीच हुयी टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि चनपटिया थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार अपने छोटे भाई के ससुराल भइसही गांव मोटरसाइकिल से जा रहा था तभी खरवा टोला के निकट एक अन्य मोटरसाइकिल से टक्कर हो गयी।
इस दुर्घटना में धर्मेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद दूसरा मोटरसाइकिल चालक वाहन समेत फरार हो गया। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।