छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 1 जवान शहीद
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के घने जंगलों में सोमवार को नक्सलियों के एक समूह और सुरक्षाकर्मियों के एक संयुक्त दल के बीच हुई मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक 32 वर्षीय जवान शहीद हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-12 00:43 GMT
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के घने जंगलों में सोमवार को नक्सलियों के एक समूह और सुरक्षाकर्मियों के एक संयुक्त दल के बीच हुई मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक 32 वर्षीय जवान शहीद हो गया। अधिकारियों ने कहा कि उड़ीपाल के जंगली इलाके में हुई मुठभेड़ में झारखंड के साहिबगंज निवासी मन्ना कुमार को गोली लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सीआरपीएफ ने कहा कि सोमवार अपराह्न् लगभग 2.11 बजे उस समय मुठभेड़ शुरू हुई, जब सीआरपीएफ की स्पेशल एक्शन टीम और छत्तीसगढ़ पुलिस के जिला रिजर्व समूह के जवान संयुक्त रूप से एक तलाशी और घेरेबंदी अभियान चला रहे थे।