जीएसटी के तहत 1.03 करोड़ करदाता पंजीकृत

 सरकार ने शुक्रवार को संसद को बताया कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत एक करोड़ से अधिक कारोबारियों ने पंजीकरण करवाया है;

Update: 2018-03-10 00:15 GMT

नई दिल्ली। सरकार ने शुक्रवार को संसद को बताया कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत एक करोड़ से अधिक कारोबारियों ने पंजीकरण करवाया है। वित्तमंत्री शिवप्रताप शुक्ला ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। मंत्री से सवाल किया गया था कि क्या नई कर व्यवस्था से देश में कर का आधार बढ़ाने मे मदद मिली है। 

उन्होंने बताया, "दो मार्च 2018 तक जीएसटी के तहत 1,03,99,305 करदाताओं ने पंजीकरण करवाया है। इसमें 64.42 लाख करदाता ऐसे हैं जो पूर्व कर प्रणाली से आए हैं जबकि 39.56 लाख नये करदाता जीएसटी में शामिल हुए हैं।"

Full View

Tags:    

Similar News