कार से आए युवकों ने युवती को किया अगवा
नगर के सत्तीपारा में रहने वाली एक युवती को सोमवार की शाम गांधीनगर क्षेत्र के महुआपारा से कुछ युवकों ने कार में जबरन बैठाया और लेकर फरार हो गये...;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-04 17:16 GMT
अम्बिकापुर। नगर के सत्तीपारा में रहने वाली एक युवती को सोमवार की शाम गांधीनगर क्षेत्र के महुआपारा से कुछ युवकों ने कार में जबरन बैठाया और लेकर फरार हो गये। गांधीनगर पुलिस ने इस सनसनी खेज मामले में अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।
इस संबंध में गांधीनगर थाना प्रभारी सुरेश भगत ने बताया कि सत्तीपारा निवासी एक 23 वर्षीय युवती एमकॉम की छात्रा है। सोमवार को वह अपनी बड़ी बहन व भांजे के साथ मोटरसायकल से गांधीनगर क्षेत्र के महुआपारा स्थित एक घर में शादी कार्यक्रम में गई थी। शाम 7.30 बजे दोनों बहनें महुआपारा शादी घर के सामने खड़ी थी, उसी दौरान अज्ञात युवक कार से वहां पहुंचे और युवती को उठाकर कार में बैठा लिया। बड़ी बहन ने तत्काल इसकी जानकारी परिजनों को दी। पुलिस ने मामले में अपहरण का अपराध दर्ज कर लिया है।