आज छत्तीसगढ़ जायेंगे योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ 13 नवम्बर को छत्तीसगढ़ आ रहे है;
रायपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ 13 नवम्बर को छत्तीसगढ़ आ रहे है। राजधानी के इंण्डोर स्टेडियम में उनका नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।
इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंंह मंत्रियों सहित सांसद, विधायक और भाजपा के कई पदाधिकारी मौजूद रहेंगें। श्री योगी के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंंत्री बनने के बाद पहली बार वे छत्तीसगढ़ आ रहे है। उनके स्वागत को यादगार बनाने के लिए तैयारी चल रही है। इस सिलसिलें में भाजपा के समस्त विभागों व प्रकोष्ठों की बैठक भी हो चुकी है।
जिस तरह से अनेक नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम को लेकर तैयारियां चल रही है। उससे संभावना जतायी जा रही है। कि कार्यक्रम में करीब 10 हजार लोग मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में भाजपा के अलावा आर एसएस के लोग भी मौजूद रहेंगें। श्री योगी आदित्यनाथ की पहचान तेज तर्रार हिन्दू नेता की है। वे भाजपा के स्टार प्रचारक है। विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी उनका इस्तेमाल स्टार प्रचारक के रूप में कर सकती है।