प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने काटी कलाई अस्पताल दाखिल
पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने सोमवार को कोतवाली थाने में अपनी कलाई काट ली;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-07-05 16:53 GMT
अम्बिकापुर। पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने सोमवार को कोतवाली थाने में अपनी कलाई काट ली। कलाई काटने से वहां हड़कंप मच गया और महिला को पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक अम्बिकापुर नगर के तकिया फिल्टर प्लांट के पास रहने वाली गीतांजलि यादव पति चलितर यादव उम्र 28 वर्ष जिसका पति शराब पीने का आदी है व आये दिन अपनी पत्नी को किसी बात को लेकर प्रताड़ित करते रहता था।
सोमवार को महिला का भाई उसके घर पहुंचा और अपनी बहन को लेकर मामले की शिकायत करने कोतवाली थाना पहुंचे।
शिकायत पर पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर थाने ले आई।
थाने में महिला के पति ने उसे कुछ कहकर प्रताड़ित करने लगा, जिससे वह तंग आकर अपनी कलाई की नस काट ली।