अमेरिका: वॉलमार्ट गोलीबारी के आरोपी पर हत्या और हत्या की कोशिश का मुकदमा

 अमेरिका में कॉलोराडो प्रांत के उपनगर डेनवर के वॉलमार्ट के स्टोर में गत बुधवार को गोलीबारी करने वाले व्यक्ति पर हत्या तथा हत्या की कोशिश का मुकदमा चलेगा;

Update: 2017-11-07 11:50 GMT

ब्रिग्टन।  अमेरिका में कॉलोराडो प्रांत के उपनगर डेनवर के वॉलमार्ट के स्टोर में गत बुधवार को गोलीबारी करने वाले व्यक्ति पर हत्या तथा हत्या की कोशिश का मुकदमा चलेगा। 

एडम्स काउंटी जिला न्यायालय में संक्षिप्त सुनवाई के दौरान स्कॉट ओस्ट्रम ने कहा कि आरोपी पर छह बार हत्या के तथा 30 बार हत्या की कोशिश के मामले लगाए गए हैं। 

गौरतलब है कि गत बुधवार को वॉलमार्ट के स्टोर में हुयी गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हुई थी। इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ था, अभियोजन पक्ष का वकीलों का कहना है कि आरोपी पर हत्या की कोशिश का मामला इस वजह से लगया गया है क्योंकि स्टोर में मौजूद अन्य लोगों को मारा जा सकता था। 
 

Tags:    

Similar News