कार और ट्रक की टक्कर में चार की मौत दो घायल
राजस्थान में हनुमागनढ़ जिले के जंक्शन थाना क्षेत्र में कल देर रात ट्रक और कार की टक्कर से चार युवकों की मौत हो गई.....;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-18 11:48 GMT
बीकानेर । राजस्थान में हनुमागनढ़ जिले के जंक्शन थाना क्षेत्र में कल देर रात ट्रक और कार की टक्कर से चार युवकों की मौत हो गई ।जबकि दो अन्य युवक घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हनुमानगढ़ जंक्शन क्षेत्र के छह युवक आधी रात के बाद करीब सवा बजे कार से संगरिया से लौट रहे थे। कि करीब सवा बजे सतीपुरा चौराहे पर हनुमानगढ़ टाऊन से आ रहे ट्रक से कार टकरा गई।
आमने सामने की इस टक्कर से कार में सवार छह युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को हनुमागनढ़ जंक्शन के सरकारी अस्पताल ले जाया गया ।जहां शम्मी, तुषार, हनु लखोटिया और अर्जुन को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दो घायलों में पंकज को बीकानेर भेज दिया गया। जबकि दीपक माहेश्वरी का उपचार किया जा रहा है।