उत्तर प्रदेश : बहन से बोर्ड परीक्षा में कम नम्बर आने पर छात्रा ने किया आत्मदाह
उत्तर प्रदेश में बरेली के फरीदपुर क्षेत्र में हाईस्कूल में चचेरी बहन से कम अंक आने पर छात्रा ने आग लगाकर आत्मदाह कर लिया;
बरेली ।उत्तर प्रदेश में बरेली के फरीदपुर क्षेत्र में हाईस्कूल में चचेरी बहन से कम अंक आने पर छात्रा ने आग लगाकर आत्मदाह कर लिया
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कस्बा फरीदपुर के बक्सरिया मुहल्ला निवासी मुकेश तिवारी फौजी की 16 वर्षीय बेटी प्रियांशी और उसकी चचेरी बहन वंशिका ने हाईस्कूल यूपी बोर्ड की परीक्षा दी थी। कल बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था । वंशिका के 73 प्रतिशत नम्बर और प्रियांशी के उसे तीन कम 70 प्रतिशत नंबर थे। जिसे लेकर प्रियांशी परेशान थी।
उन्होंने बताया कि किसी ने चचेरी बहन से कम नंबर आने का ताना देने पर प्रियांशी कल रात घर की ऊपरी मंजिल के कमरे में गई और खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के लोग कमरे में पहुंचे तो प्रियांशी जल रही थी। आग बुझाकर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधीक्षक (देहात) डा0 सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है । शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।