योजनाओं की पहुंच अंतिम छोर के व्यक्ति तक हो : मरकाम

लोक सुराज अभियान के तहत नगरी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बेलरगांव में आज समाधान शिविर का आयोजन किया गया....;

Update: 2017-05-17 13:54 GMT

नगरी। लोक सुराज अभियान के तहत नगरी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बेलरगांव में आज समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जहां पर निराकृत 976 आवेदनों की जानकारी दी गई। शिविर में मुख्य अतिथि की आसंदी से सिहावा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रवण मरकाम ने कहा कि सरकार का उद्देश्य यह है कि अंतिम पंक्ति के अंतिम छोर पर मौजूद व्यक्ति की योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित हो सके। इसी ध्येय से सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में लोक सुराज अभियान चलाया जा रहा है।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सत्यवती नेताम, जनपद पंचायत नगरी के उपाध्यक्ष रामदयाल साहू मौजूद थे। लोक सुराज अभियान के पहले चरण में बेलरगांव क्लस्टर में कुल 982 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 976 का निराकरण किया गया। शेष छह आवेदनों को निराकरण हेतु उच्च कार्यालय को प्रेषित किया गया है। अभियान के तहत सर्वाधिक 759 आवेदन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की मांग से संबंधित थे।

इसी तरह मुख्य रूप से विद्युत विभाग को 32, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को 31 तथा स्वास्थ्य विभाग को 16 आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान 10 हितग्राहियों को उद्यानिकी विभाग द्वारा सब्जी बीज मिनीकिट, पांच महिला हितग्राहियों को खाद्य विभाग की ओर से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत रसोई गैस एवं डबल बर्नर चूल्हे वितरित किए गए। इसके अलावा राजस्व विभाग द्वारा किसानों को ऋण पुस्तिका (किसान किताब) बांटी गई। इस अवसर पर सूनाराम कमार, एसडीएम नगरी केएल सोरी, नोडल अधिकारी बीके वर्मा सहित विभिन्न विभागों के ब्लॉक स्तर के अधिकारी तथा ग्रामीणजन मौजूद थे।

Tags:    

Similar News