कश्मीर: चेनी चौक और रेशी बाजार में आग लगने से करोड़ों की संपत्ति जलकर राख

 दक्षिणी कश्मीर में अनंतनाग जिले के एक वाणिज्य केंद्र में आज तड़के आग लगने से करोड़ों की संपत्ति जलकर राख हो गई;

Update: 2017-11-20 11:01 GMT

श्रीनगर।  दक्षिणी कश्मीर में अनंतनाग जिले के एक वाणिज्य केंद्र में आज तड़के आग लगने से करोड़ों की संपत्ति जलकर राख हो गई। 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आग अनंतनाग जिले से करीब 55 किलोमीटर दूर चेनी चौक और रेशी बाजार में तड़के दो बजे लगी। इसके बाद करीब एक दर्जन दमकल गाड़ी मौके पर पहुंच कर आग को काबू करने में जुट गए और फिर चार घंटे बाद जाकर आग पर काबू पाया गया। 

सूत्रों ने कहा कि आग के कारण एक दर्जन से अधिक इमारतें और दुकानें क्षतिग्रस्त हुई है और करोड़ों की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि आग से हुए नुकसान का पता लगाा जा रहा है। 


 

Tags:    

Similar News