9 महीने से नहीं मिली वृद्धा पेंशन की राशि

  सारंगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के कई वृद्धजन विगत कई महीनों से पेंशन के लिए भटक रहे हैं तथा हर जगह उन्हें अलग अलग कारण बताया जा रहा है;

Update: 2017-12-01 13:19 GMT

सारंगढ़।  सारंगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के कई वृद्धजन विगत कई महीनों से पेंशन के लिए भटक रहे हैं तथा हर जगह उन्हें अलग अलग कारण बताया जा रहा है।

 जिसमें नगर पालिका के योजना प्रभारी ने बताया की पेंशन की योजना का राज्य और केन्द्र सरकार के बीच बटँवारा हो गया है तथा वृद्धावस्था पेंशन केन्द्र सरकार द्वारा सीधे हितग्राहियों के खातों में यह राशि भेजी जानी है तथा हमारे द्वारा केवल सूची बिल सहित हर माह जिला मुख्यालय में समय पर भेजी जा रही है तथा यह राशि हितग्राहियों के खातों में क्यों नहीं आ रही है इसके बारे में हमें जानकारी नहीं है। 

फूलझरिया पारा, जेलपारा, बनिया पारा इत्यादि के कई हितग्राहियों ने बताया की विगत लगभग नौ माह से उनके खातों में पेंशन की राशि नहीं आयी है जबकि इनमें से कई हितग्राहियों द्वारा अपने अपने बैंक खातों को आधार कार्ड से दुबारा लिंक करवाए भी काफी समय बीत गया है फिर भी आज पर्यन्त तक पेंशन की राशि उनके खातों में नहीं आयी है।

वृद्धजनों की उक्त पेंशन ना मिलने की समस्या के सम्बंध में विगत दिनों हुए प्रबल प्रताप के प्रेस कान्फ्रेन्स में भी पत्रकारों ने सवाल उठाए थे जिस पर विधायक ने कहा था की इस समस्या को दूर करने गांव-गांव में शिविर लगाया जा रहा है जबकि वास्तविकता यह है की ये शिविर जनपद पंचायत सारंगढ के ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए जा रहे हैं।

तथा नगरीय क्षेत्र में अभी तक उक्त समस्या को दूर करने के लिए कोई भी कारगर कदम नहीं उठाया गया है जिससे ये वृद्ध हितग्राही पेंशन के लिए बैंको और नगर पालिका के चक्कर काट रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News