अनुच्छेद 35 ए के जरिये केंद्र को ब्लैकमेल कर रही है पीडीपी और एनसी: भाजपा
भारतीय जनता रार्टी (भाजपा) ने आज पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) पर जम्मू-कश्मीर से संबंधित संविधान के अनुच्छेद 35 ए के जरिये केंद्र को ‘ब्लैकमेल’ करने का आरोप;
श्रीनगर। भारतीय जनता रार्टी (भाजपा) ने आज पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) पर जम्मू-कश्मीर से संबंधित संविधान के अनुच्छेद 35 ए के जरिये केंद्र को ‘ब्लैकमेल’ करने का आरोप लगाया और कहा कि दोनों राजनीतिक पार्टियाें को जम्मू-कश्मीर में वंशवाद के शासन पर खतरा दिख रहा है।
प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता खालिद जहांगीर ने एक बयान में कहा, “पीडीपी तथा एनसी को गलत बयानबाजी के बजाय आत्ममंथन करना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि इन दोनों पार्टियों ने वर्ष 2017 में श्रीनगर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 10 प्रतिशत से भी कम मत हासिल किये थे।
उन्होंने कहा, “ इसका मतलब है कि दोनों पार्टियों को 10 प्रतिशत से कम लोगों का समर्थन हासिल है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दोनों पार्टियां आत्मनिरीक्षण करने और अपनी कमियों को ढूंढने की बजाय चुनावों और ऐसे मुद्दों को जिनका आपस में कोई संबंध नहीं है, के जरिये लोगों को भ्रमित करने का काम कर रही हैं। ”
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि दोनों पार्टियों के साथ आने का स्पष्ट संकेत है कि दोनों को अनुच्छेद 35 ए की बजाए वंश शासन की अवधारणा पर खतरा लगता दिखाई दे रहा है।
उन्होंने कहा, “अनुच्छेद 35 ए जरिये वे लोग केंद्र को ब्लैकमेल करने के लिए कर रहे हैं।”
राज्य के वित्त मंत्री और पीडीपी के वरिष्ठ नेता अल्ताफ बुखारी के बयान पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “उन्हें अच्छी तरह से समझना चाहिए कि बहिष्कार के कारण ही वह आगे बढ़े हैं। 2014 के विधानसभा चुनावों में 80 प्रतिशत लोगों ने भाग लिया था, उनके पास अमिराकडल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतने का कोई मौका नहीं था।”