परिणीति को नमस्ते कनाडा का बेसब्री से इंतजार
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा का कहना है कि वह आगामी फिल्म 'नमस्ते कनाडा' पर काम शुरू करने के लिए मरी जा रही हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-26 17:46 GMT
मुंबई। अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा का कहना है कि वह आगामी फिल्म 'नमस्ते कनाडा' पर काम शुरू करने के लिए मरी जा रही हैं।
परिणीति ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, "देशी फिल्म के साथ विदेशी दिल! मेरी तरह की फिल्म! 'नमस्ते कनाडा' पर काम शुरू करने के लिए मरी जा रही हूं।" विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्देशित फिल्म में परिणीति के साथ अर्जुन कपूर भी हैं। इससे पहले दोनों 'इश्कबाज' में साथ काम कर चुके हैं।
'नमस्ते कनाडा' अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म 'नमस्ते लंदन' का सीक्वल नहीं है।
दोनों यशराज फिल्म्स की दिबाकर बनर्जी द्वारा निर्देशित 'संदीप और पिंकी फरार' में भी साथ दिखाई देंगे।