मोदी ने गरीबों की योजनाओं को कमजोर किया : राहुल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गरीबों की मददगार सभी योजनाओं का विरोध करने और उसे कमजोर करने का आरोप लगाया;

Update: 2019-03-27 02:54 GMT

बूंदी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गरीबों की मददगार सभी योजनाओं का विरोध करने और उसे कमजोर करने का आरोप लगाया। राहुल ने कहा कि उनकी पार्टी की न्याय आय गारंटी योजना कोई मुफ्त उपहार नहीं है, बल्कि लोगों के लिए न्याय है। यहां जनसंकल्प रैली को संबोधित करते हुए, राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री मनरेगा के उद्देश्यों को समझने में विफल रहे।

राहुल ने कहा, "मोदी ने मनरेगा का मजाक उड़ाया, लेकिन यह एहसास नहीं कर सके कि इस योजना के चलते 14 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए।"

उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री यह समझने में विफल रहे कि मनरेगा को लाने के पीछे एक संयुक्त विचार था। लोगों को तालाब बनाने, कुंए खोदने और नहर बनाने के कार्यो के लिए मजदूरी दी गई, जो उन्होंने अपने गांवों में किए।"

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "अर्थव्यवस्था का इंजन योजनाओं से शुरू होता है, क्योंकि गरीबों के हाथों में पैसे देने से मांग बढ़ती है। मोदी यह समझने में विफल हो गए कि जबतक गरीबों को जरूरी सामानों को खरीदने के लिए पैसे नहीं दिए जाएंगे, हिंदुस्तान की फैक्ट्रियां नहीं चलेंगी।"

उन्होंने कहा, "जबतक गरीब पैसे नहीं कमाएंगे और पैसे गांव तक नहीं पहुंचेंगे, तबतक विकास नहीं होगा। इसके स्थान पर मोदी नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स ले आए, जिन्होंने लोगों के पॉकेट से पैसे ले लिए।"

Full View

Tags:    

Similar News