महिला टी-20 विश्व कप से कैथरीन ब्रंट चोट के कारण बाहर
इंग्लैंड की तेज गेंदबाज कैथरीन ब्रंट चोट के कारण यहां जारी आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप से बाहर हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-10 18:13 GMT
गुयाना (वेस्टइंडीज) । इंग्लैंड की तेज गेंदबाज कैथरीन ब्रंट चोट के कारण यहां जारी आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप से बाहर हो गई हैं। ब्रंट भारत के खिलाफ बुधवार को खेले गए अभ्यास मैच में पांच गेंद डालकर ही मैदान से बाहर चली गई थी। 33 वर्षीय खिलाड़ी को पीठ में तकलीफ है।
'क्रिकइंफो' के अनुसार, सितंबर में ब्रंट के चयन से पहले उनकी पीठ में चोट लगी थी। चयन समिति ने इस उम्मीद में उन्हें टीम में जगह दी कि टूर्नामेंट से पहले वह ठीक हो जाएंगी।
इंग्लैंड की टीम शनिवार को टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में श्रीलंका का सामना करेगी। वेस्टइंडीज मौजूदा टी-20 विश्व चैम्पियन है।