‘जब हैरी मेट सेजल’ में अलग एक्सपीरियंस रहा : शाहरूख​​​​​​​

बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान का कहना है कि फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ में काम करने का अनुभव बेहद शानदार रहा है;

Update: 2017-07-19 12:46 GMT

मुंबई । बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान का कहना है कि फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ में काम करने का अनुभव बेहद शानदार रहा है।शाहरुख़ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के प्रमोशन में व्यस्त हैं।

 इम्तियाज़ अली निर्देशित इस फिल्म में शाहरूख के साथ अनुष्का शर्मा है। शाहरुख़ ने कहा कि , “यह बहुत क्लोज फिल्म है जिसमें दो या तीन लोग ही हैं। हां, कैरेक्टर्स आते-जाते रहते हैं।इस फिल्म को लेकर अलग एक्सपीरियंस रहा है।

इम्तियाज़ अली की राइटिंग अलग है। सारी ट्रेपिंग लव स्टोरी को के बावजूद भी इजी गोइंग है। पूरा आइडिया यह है कि फिल्म देखकर दर्शकों को लगे कि वो हैरी और सेजल से मिल चुके हैं।

यह बहुत सिंपल लव स्टोरी है।” यह फिल्म 04 अगस्त को रिलीज होगी।

Tags:    

Similar News