पाकिस्तान मौत का कुआं है, वहां से वापस आना बहुत मुश्किल: उज़्मा

पाकिस्तानी शख्स से कथित तौर पर निकाह को मजबूर की गई भारतीय महिला उज्मा अहमद गुरुवार सुबह अपने वतन लौट आईं।पाक जाना बहुत आसान है लेकिन वहां से वापस निकल कर आना बहुत मुश्किल। ;

Update: 2017-05-25 18:08 GMT

नई दिल्ली। पाकिस्तानी शख्स से कथित तौर पर निकाह को मजबूर की गई भारतीय महिला उज्मा अहमद गुरुवार सुबह अपने वतन लौट आईं। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने एक दिन पहले ही उज़्मा को भारत लौटने को मंजूरी दी थी।

भारत लौटने के बाद उज़्मा ने पाकिस्तान में हुए अत्याचारों की पूरी कहानी बताते हुए कहा की पाकिस्तान मौत का कुआं है। पाक जाना बहुत आसान है लेकिन वहां से वापस निकल कर आना बहुत मुश्किल। पाकिस्तान के शख्स ने धोखे से मुझसे शादी की, वहां मुझे धमकियां दी गईं और टॉर्चर भी किया गया ।

उज़्मा ने विदेशमंत्री सुषमा स्वराज को  शुक्रिया करते हुए कहा कि सुषमा मैम को जितना थैंक्स बोलूं उतना ही कम है और जब मुझे उनका फोन आता था और वह मुझे बोलतीं थी की तुम भारत की बेटी हो,  तुम्हें कुछ नहीं होगा तो मुझे बड़ा हौसला मिलता था। 

उज़्मा ने कहा कि जो मुस्लिम लड़कियां सोचती हैं कि पाकिस्तान अच्छा है, पर जो अरेंज मैरेज कर वहां जाती हैं वो भी रो रही हैं। वो भी चाहती हैं कि किसी तरह से इंडिया आ जाएं। वहां एक-एक घर में दो-तीन-चार पत्नियां हैं। यहां जो भी है, फ्रीडम है। मुझे गर्व है इस देश पर, पाकिस्तान में महिलाएं छोड़िए वहां तो आदमी भी सेफ नहीं है । 

 

Tags:    

Similar News