मरीज के इलाज में फार्मासिस्ट की होती है अहम भूमिका : डॉ. विकास

रामईश फार्मेसी संस्थान में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया, कार्यक्रम की शुरुआत चेयरमैन डॉ. आरसी. शर्मा एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया;

Update: 2017-09-27 13:54 GMT

ग्रेटर नोएडा। रामईश फार्मेसी संस्थान में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया, कार्यक्रम की शुरुआत चेयरमैन डॉ. आरसी. शर्मा एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. राम मनोहर लोहिया, नई दिल्ली के न्यूरोलॉजी विभाग के डॉ. विकास धिकव ने कहा कि डॉक्टर तो केवल लक्षण देखकर दवा लिख देते है, परन्तु मरीज को सही दवा देना, दवा की सही मात्रा, दवा लेने का सही तरीका एवं समय बताना ये सभी कार्य एक योग्य फार्मासिस्ट के होते हैं।  जब एक फार्मासिस्ट अपना कर्तव्य सही से निभाता है तब मरीज का उपचार जल्दी होता है। 

विशिष्ट अतिथि के रूप में आए हाई-गलांस लेबोरेटरी इंडिया के प्रबंधक डॉ. आरएस. तोमर ने छात्रों को बताया कि एक जमाना ऐसा भी था जब केवल फार्मासिस्ट ही अपने हुनर से मरीजों का इलाज किया करते थे क्योंकि तब डॉक्टर हर जगह उपलब्ध नहीं हुआ करते थे लेकिन आज फार्मासिस्ट का कर्तव्य ना सिर्फ दवा देना है अपितु मरीज को उसके रोग के बारे में बताना, डाक्टर के दिए उपचार और दवा का संबंध मरीज को समझाना और दवा के सही रख रखाव एवं दवा से जुड़ी हर जानकारी मरीज को देना है।

कार्यक्रम में केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन के ड्रग इंस्पेक्टर डॉ. राहुल सिंह ने छात्रों को बताया कि हमें अपने ऊपर गर्व करना चाहिए कि हम समाज की स्वास्थ्य प्रणाली की मुख्यधारा में शामिल है और अहम भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम में फार्मेसी के छात्रों ने फार्मेसी क्विज, पोस्टर बनाना सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के अंत में संस्थान की प्रबंध निदेशिका प्रतिभा शर्मा एवं फार्मेसी की प्रधानाचार्य डॉ. जैनेन्द्र जैन ने छात्रों को फार्मासिस्ट की शपथ दिलवाई कि भविष्य में समाज एवं कानून का पालन करते हुए सभी अपने कर्तव्यों को निभाते हुए समाज की सेवा करेंगे एवं चिकित्सा जगत में अपना पूर्ण योगदान देंगे। कार्यक्रम में डॉ. लुभान सिंह, डॉ. पल्लवी राय, डॉ. शालनी शर्मा, डॉ. संदीप बंसल आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News