स्पेन के डिफेंडर दानी कार्वाहल फीफा विश्व कप में खेल सकते हैं

स्पेन के डिफेंडर दानी कार्वाहल रूस में अगले माह शुरू होने वाले फीफा विश्व कप के लिए राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं;

Update: 2018-05-29 12:44 GMT

मेड्रिड।  स्पेन के डिफेंडर दानी कार्वाहल रूस में अगले माह शुरू होने वाले फीफा विश्व कप के लिए राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं। स्पेन की टीम ने सोमवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, शनिवार रात इंग्लिश क्लब लिवरपूल के खिलाफ हुए चैम्पियंस लीग के फाइनल मुकाबले में कार्वाहल चोटिल हो गए थे लेकिन विश्व कप में उनका खेलना अभी भी कोच जूलन लोपेतेगुई के निर्णय पर निर्भर करेगा। 

   

बयान में कहा गया, "कार्वाहल चोट से उबरने के लिए प्रशिक्षण शिविर में टीम का हिस्सा बनेंगे। आज सुबह रियल मेड्रिड क्लब में कार्वाहल की जांच (एमआरआई स्कैन) हुआ और इस दौरान स्पेनिश टीम के चिकित्सक भी मौजूद थे। जांच में पता चला कि उनके दाएं पांव में चोट लगी है।"

फीफा विश्व कप में स्पेन का पहला मुकाबला 15 जून को पुर्तगाल के खिलाफ होगा।
 

Tags:    

Similar News