भारत-पाकिस्तान सीमा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, पाकिस्तान के तीन सैनिक ढेर

भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दी गयी और गोलीबारी में पाकिस्तान के तीन सैनिक मारे गये;

Update: 2017-12-26 13:24 GMT

जम्मू। भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दी गयी और गोलीबारी में पाकिस्तान के तीन सैनिक मारे गये।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, “कल शाम को तकरीबन छह बजकर 15 मिनट पर पुंछ के राखचिकरी क्षेत्र में सीमा पर कुछ संदेहास्पद गतिविधियां देखी गयी। इसके बाद उनके सैनिकों ने ही उन लोगों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।”

उन्होंने कहा कि संदिग्धों को गोलीबारी कर पीछे धकेल दिया गया और पाकिस्तान के तीन सैनिक भी ढेर हो गये। सैन्य सूत्र ने कहा, “अपनी ही सेना की गोलीबारी में पाकिस्तान के तीन सैनिक मारे गए और एक अन्य घायल हो गया।”

उल्लेखनीय है कि राजौरी के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की उकसाने के तहत की जाने वाली गोलीबारी में शनिवार को एक मेजर समेत भारतीय सेना के चार जवान शहीद हो गये थे।

Full View

Tags:    

Similar News