बंगालः नंदीग्राम में जीतीं सीएम ममता बनर्जी, शुभेंदु अधिकारी को 1200 वोट से हराया

पूरे देश की निगाहें आज पश्चिम बंगाल पर है;

Update: 2021-05-02 18:19 GMT

नई दिल्ली। पूरे देश की निगाहें आज पश्चिम बंगाल पर है । आज बंगाल विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है और अब तक ये साफ हो गया है कि ममता बनर्जी लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल की सत्ता पर काबिज होने के लिए तैयार हैं।

जी हां तृणमूल कांग्रेस ने ममता बनर्जी के नेतृत्व में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। अब तो बंगाल की हॉट सीट रही नंदीग्राम से ममता बनर्जी ने जीत हासिल कर ली है। 

जी हां ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी को 1200 वोटों से करारी मात दी है। लगातार हम देख रहे थे कि कभी अधिकारी आगे थे तो कभी ममता बनर्जी लेकिन अंत में सत्रहवें राउंड में ममता बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी को हराकर नंदीग्राम सीट से विजय हासिल की है। 

Tags:    

Similar News